- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
कुमारी शैलजा का दावा- हरियाणा में सरकार बनाएगी कांग्रेस

एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी हो, लेकिन कांग्रेस को हरियाणा में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. कांग्रेस (Congress) की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी. शैलजा ने कहा, ‘मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाने जा रही है.’ उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 45 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस बारे में इतना विश्वास कैसे है तो शैलजा ने कहा कि उनका आकलन ‘फीडबैक पर आधारित है’ जो उन्हें राज्यभर में उम्मीदवारों से मिला है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों का ध्यान मोड़ दिया और बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात नहीं की. एग्जिट पोल में हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का अनुमान लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस तरह के अनुमानों पर भरोसा नहीं करती है. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे सब पता है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी.
भाजपा के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने समेत अन्य राष्ट्रीय मुद्दों को उठाये जाने पर शैलजा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपने कार्यों और राज्य नेतृत्व पर विश्वास नहीं था. उन्होंने कहा, ‘भाजपा में आत्मविश्वास की कमी थी और उसने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतार दिया. इनमें से किसी ने स्थानीय मुद्दों के बारे में बात नहीं की. उन्होंने इस बारे में बात नहीं की कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए या उनके शासन के पांच वर्षों के दौरान उन्होंने क्या विकास किया.’
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को 60 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. NDTV खुद का एग्जिट पोल नहीं करता, लेकिन NDTV ने सभी न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एक्जिट पोल्स को मिलाकर ‘पोल ऑफ एग्जिट पोल्स’ जारी किया. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार हरियाणा में BJP को 66 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बात करें अन्य पार्टियों की तो उनके खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान है. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है.
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देकर BJP अपने दम पर सत्ता में आई थी. ऐसे में जहां BJP पिछले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद में है. वहीं कांग्रेस खोई ज़मीन वापस लेने के लिए बेक़रार है. बता दें कि चुनावी नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.