- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
बच्ची की शैतानी उसे पड़ी इतनी भारी कि बात जान पर आ गयी, जानिए फिर क्या हुआ

बच्चे कब, कहां, कौन-सी शैतानी कर दें, इसका जवाब किसी के पास नहीं है, पर कई बार ये शैतानियां ऐसी हो जाती है कि सबकी जान ही आफ़त में आ जाती है. अब जैसे चीन के Suzhou का ही मामला ले लीजिये, जहां एक 6 साल की बच्ची ने लंच ब्रेक में टहलते हुए अपना सिर दो दीवारों के बीच फंसा दिया. हालत ये हो गई कि बच्ची को बचाने के लिए फ़ायर फ़ाइटर्स को बुलाना पड़ा. बच्ची को बचाने के लिए कोई रास्ता न देख फ़ायर फ़ाइटर्स ने भी दीवार को तोड़ने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें: ये हैं इस साल के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स, देखें तस्वीरें
ख़बरों के मुताबिक, ये वाकया Suzhou के लिंगबी प्राइमरी स्कूल का है.
हालांकि ये साफ़ नहीं है कि बच्ची का सिर वहां कैसे फंसा. बच्ची का सिर बाहर निकालने के लिए तेल और लुब्रीकेंट का इस्तेमाल किया गया, पर जब बात नहीं बनी, तो ड्रिल मशीन से एक दीवार को तोड़ा गया.
ख़ैर, खुशकिस्मती ये रही कि बच्ची को किसी तरह की चोट नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: लड़कियों का ऐंसा भांगड़ा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. देखिये यंहा विडियो