- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
गिरती GDP पर बीजेपी सांसद ने रामायण और महाभारत का दिया उदाहरण, तो ऋचा चड्ढा ने यूं साधा निशाना

नई दिल्ली: लगातार घटती आर्थिक विकास दर और GDP का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठा लेकिन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सदन में GDP को लेकर ऐसा बयान दिया कि सदन में जमकर हंगामा हो गया. लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा “जीडीपी 1934 में आई, इससे पहले कोई जीडीपी नहीं थी, सिर्फ जीडीपी को बाइबल, रामायण या महाभारत मान लेना सत्य नहीं है और भविष्य में जीडीपी का बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा. जीडीपी से अधिक जरूरी है आम आदमी का स्थायी आर्थिक कल्याण होना जो हो रहा है.”
A wise man once said… in the long run, we’ll all be dead. https://t.co/g7lsIn5A93
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 2, 2019
अब बीजेपी सांसद के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा है, ‘अ वाइज मैन वंस सैड…इन द लॉन्ग रन, वी विल ऑल बी डैड…’ ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. हालांकि ऋचा चड्ढा ने अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स के कोट का इस्तेमाल किया है. बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बता दें, वित्तीय साख निर्धारित करने वाली एजेंसी क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अपने अनुमान को काफी कम कर 5.1 प्रतिशत कर दिया है. इससे पूर्व में उसने वृद्धि 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.