- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
गिरती GDP पर बीजेपी सांसद ने रामायण और महाभारत का दिया उदाहरण, तो ऋचा चड्ढा ने यूं साधा निशाना

नई दिल्ली: लगातार घटती आर्थिक विकास दर और GDP का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठा लेकिन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सदन में GDP को लेकर ऐसा बयान दिया कि सदन में जमकर हंगामा हो गया. लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा “जीडीपी 1934 में आई, इससे पहले कोई जीडीपी नहीं थी, सिर्फ जीडीपी को बाइबल, रामायण या महाभारत मान लेना सत्य नहीं है और भविष्य में जीडीपी का बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा. जीडीपी से अधिक जरूरी है आम आदमी का स्थायी आर्थिक कल्याण होना जो हो रहा है.”
A wise man once said… in the long run, we’ll all be dead. https://t.co/g7lsIn5A93
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 2, 2019
अब बीजेपी सांसद के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा है, ‘अ वाइज मैन वंस सैड…इन द लॉन्ग रन, वी विल ऑल बी डैड…’ ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. हालांकि ऋचा चड्ढा ने अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स के कोट का इस्तेमाल किया है. बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बता दें, वित्तीय साख निर्धारित करने वाली एजेंसी क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अपने अनुमान को काफी कम कर 5.1 प्रतिशत कर दिया है. इससे पूर्व में उसने वृद्धि 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.