- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
शिवराज के शासन में युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, पुलिस ने की बर्बरता

भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर का मामला सुलझा नहीं कि देश के अन्य हिस्सों से भी गैंग रेप की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में बंधक बनाकर युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने देर रात सूनी बिल्डिंग में लड़की को बंधक बनाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अब तक फरार हैं।
पीड़िता के परिजनों ने थाने में हंगामा कर इंसाफ की गुहार लगाई है। लड़की बैरागढ़ के कैंप नंबर 12 इंदिरा नगर की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामले की जांच के लिए डीआईजी इरशाद वली भी पहुंचे हैं।
मध्य प्रदेश में बलात्कार की वारदात लगातार सामने आ रहीं है। शनिवार को दमोह के हटा में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपियों ने लड़की के रेप का वीडियो भी बना लिया था। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। खबर है कि इन दोनों में से एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
खरगोन के मारुगढ़ में भी एक अक्टूबर को एक आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हो चुकी है। जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना इलाके के मारुगढ़ की लड़की अपने भाई के साथ खेत की रखवाली कर रही थी। तभी देर रात तीन बदमाश खेत पर पानी मांगने के बहाने आए और भाई के साथ मारपीट करके बहन को उठा ले गए।