कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने दलबदल को लेकर बड़ा खुलासा किया है, कहा- मुझे 50 करोड़ रुपए का लालच दिया था

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मुताबिक सिंधिया ने कहा, बीजेपी से 50 करोड़ पर बात कर ली है, सिंघार बोले कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने दलबदल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सिंघार ने बताया है कि कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए 50 करोड़ रुपए का लालच दिया था। सिंधिया ने उनसे यह भी वादा किया था कि उन्हें शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा।

पूर्व वन मंत्री सिंघार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस विधायकों को बैंगलूरु में रखा गया था, उसी दौरान मेरी सिंधिया से बात हुई थी। सिंधिया ने मुझे कहा था कि कांग्रेस में अब भविष्य नहीं रह गया है तुम इस्तीफा देकर हमारे साथ आ जाओ। तुम्हारी आर्थिक स्थिति देखते हुए मैं 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था करवा दूंगा और बीजेपी सरकार में मंत्री का पद भी मिलेगा। बीजेपी से मेरी बात हो गई है।’

पार्टी से गद्दारी मंजूर नहीं: सिंघार

उमंग सिंघार ने कहा कि मैंने पार्टी से गद्दारी करने से साफ इनकार करते हुए 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर ठुकरा दिया। सिंघार ने कहा, ‘मैं जमुना देवी का भतीजा हूं और इतिहास गवाह है कि जमुना देवी ने पूरा जीवन कभी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की। यही संस्कार मेरे अंदर भी हैं और मैं इसी के लिए हमेशा काम करूंगा। मैं आजीवन कांग्रेस पार्टी का सिपाही रहूंगा। अवसरवादी और विश्वासघात वाली राजनीति नहीं करूंगा। मातृ संगठन के साथ मैं धोखा नहीं कर सकता। सिंधिया अवसर देखते हैं, मैं नहीं।’

वीडी शर्मा ने पूछा था सवाल

कांग्रेस पहले भी आरोप लगाती रही है कि बीजेपी की तरफ से कांग्रेस विधायकों को लालच दिया जा रहा है और वह खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र का सौदा करने में लगे हुए हैं। इस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल किया था कि उन्हें यह ऑफर कौन दे रहा है। उमंग सिंघार ने मीडिया के सामने प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में उनकी इसी बात का जवाब दे दिया है। फिलहाल सिंघार के इस आरोप के बारे में सिंधिया या बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Comment