- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
बिजली बिल को लेकर पूर्व मंत्री व कांग्र्रेस नेताओं ने घेरा बिजली दफ्तर

-बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला
भोपाल. बिजली बिलों में आ रही गड़बड़ी का मामला थमने का नमा नहीं ले रहा. जिसके चलते उपभोक्ताओ को परेशान होना पड़ रहा. शुक्रवार को बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने बिजली दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, गुड्डु चौहान, ईश्वर सिंह चौहान ने एमपी नगर जोन दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. मीडिया से चर्चा में पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं के साथ छल किया है. सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिल आधे नहीं हुए. लॉकडाउन अवधि में अन्य प्रभार खत्म कर सिर्फ ऊर्जा प्रभार ही लेना चाहिए. कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा गृह ज्योति योजना बंद कर दी गई.