पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- संविधान की रक्षा करेंगे, बिकाऊ की सरकार नहीं आने देंगे

भोपाल। स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद भी आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रचार करेंगे। कमलनाथ आज आगर मालवा और हाटपिपल्या में चुनावी सभा करेंगे। दौरे पर जाने से पहले कमलनाथ ने कहा कि स्टार प्रचारक न कोई कद है न पद है। मैं चुनाव आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस पर 10 तारीख के बाद बात करेंगे। जनता सबसे ऊंची है। जीवन में कई चुनाव देखे हैं। प्रदेश में और देश में चुनाव लड़े हैं और लड़वाये हैं। मैं जानता हूं क्या परिस्थिति होती है जब विरोधी दल हार रहे होते हैं।

एक स्थिति वो होती है जब पिट रहे होते हैं। तब प्रशासन का उपयोग करो, पुलिस का उपयोग करो, शराब का पैसे का उपयोग करो। अभी हम संविधान की रक्षा करेंगे, बिकाऊ की सरकार नहीं आने देंगे। जनता पूरी बात समझ रही है, जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। अब सवाल बीजेपी के हारने का नहीं बचा है बल्कि कितने मतों से हार रहे हैं ये बचा है।

आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूर्व CM कमलनाथ ने उनके कार्यों को याद कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि जब छोटा सा था तबसे इंदिराजी के संपर्क में था। मैंने बहुत कुछ उनसे सीखा है। और आज बहुत सारी उनकी बातें मेरे कानों में गूंजती हैं।

Leave a Comment