मामूली सा पत्थर समझकर मछुआरा ले आया था घर ये पत्थर.. बेचा तो उड़ गए होश

जिंदगी बेहद ही अजीब हैं कोई इंसान जिंदगीभर काम करता रह जाता हैं और उसे कुछ नहीं मिलता, वहीँ कुछ लोग ऐसा काम कर जाते हैं जो उनकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए ही बदलकर रख देता हैं. आज हम आपको ऐसी ही खबर बताने जा रहें हैं. जिसको जानने के बात हैरान हो जायेंगे कि जिस पत्थर को एक मछुआरा अपना लकी चार्म समझकर जीवनभर संभल के रख रहा हैं वह उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल कर रख देगा.

–>इसे भी देखे:ये कन्नड़ की मशहूर हिरोइन है , जो जानती है राहुल गाँधी के सारे राज़, जानिए क्या है दोनों में संबंध

fisherman-kept-giant-pearl-hidden-under-bed

यह घटना 2006 में फिलीपींस के पलावन आइलैंड की हैं. एक मछुआरा अपनी रोज़ की आम जिंदगी की तरह मछलियां पकड़ रहा था. जैसे ही किनारे पर वह बोट बंधकर अपने घर की और जाने लगा तब तेज हवाएं चलने लग गयी. इस दौरान वह एक पत्थर के सहारे टिककर तूफान के जानें का इंतजार करने लगा. जब तूफान थम गया तो उसने उसने बड़े से पत्थर को लकी चार्म मानकर अपने घर ले आया. घर पर आने के बाद उसने उनको अपने पलग के नीचे रख दिया.

कुछ महीने पहले मछुआरे के घर में आग लग गयी. तब उसने पत्थर को पलंग के नीचे से निकाला. इस दौरान इस पर टूरिस्ट ऑफिसर एलीन सिंथिया मगैय की नजर इस पत्थर पर पड़ी. उसने मछुआरे को बताया कि ये कोई साधारण पत्थर नहीं है.

–>इसे भी देखे:चलती ट्रेन पर झूल गया लड़का उसके बाद जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे आपके होश…देखें वीडियो

fisherman-kept-giant-pearl-hidden-under-bed

बाद में जब इस पत्थर की जाँच की गयी तो पता चला कि यह एक विशालकाय मोती था जिसकी कीमत करीब 6 अरब 53 करोड़ रुपए आंकी गई थी. अब वह मछुआरा अरबपति है.

Leave a Comment