- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
फिर बालाकोट बनेगा चुनावी मुद्दा? चुनाव नामांकन के आखिरी दिन एयर स्ट्राइक पर वीडियो जारी

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन के आज आखिरी दिन भारतीय वायुसेना की तरफ से एयरस्ट्राइक पर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने के तबाह किया था.
दिलचस्प बात यह है बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई थी तो देश में लोकसभा चुनाव का माहौल था. अव वायुसेना ने जब ये वीडियो जारी किया है तो हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने परवान पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि बालाकोट क्या एक बार फिर सियासी रणभूमि में चुनावी मुद्दा बनेगा?
वायुसेना की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था. जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई. वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया. साथ ही वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अगले दिन (27 फरवरी) को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जवानों ने उन्हें खदेड़कर बाहर कर दिया.
लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार के केंद्र में विकास न ही बल्कि ‘राष्ट्रवाद’ को मुख्य मुद्दा बना दिया था ‘मोदी है तो मुमकिन है’ टैग लाइन में ‘बालाकोट हमले’ को भी शामिल कर लिया गया था.