- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
उप चुनाव के लिए ईवीएम तैयार

140 मशीनों में नेता करेंगे मॉकपोल, एफएलसी के दौरान 308 बीयू, सीयू व वीवीपैट खराब
ग्वालियर. प्रदेश मंे विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय अभी नहीं हुई है, लेकिन तीन सीटों के लिए 2700 ईवीएम तैयार हैं. एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के दौरान 308 बीयू, सीयू व वीवीपैट खराब मिली हैं. जिसको ईवीएम वेयर हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया हैं. बुधवार को वे पांच फीसदी मशीनें अलग की गईं जिनमें गुरुवार को मॉक पोल (काल्पनिक वोटिंग) होना है.
गुरुवार को सभी दलों के नेताओं को वेयर हाउस में बुलाया गया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि कुल 140 बैलेट यूनिट के जरिए मॉक पोल होगा. इनके साथ कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट भी लिंक रहेंगी. कुल पांच फीसदी में से एक फीसदी मशीन में 1200-1200 वोट, दो फीसदी में 1000-1000 तथा बाकी दो फीसदी में 500-500 वोट डालकर गिनती होगी.