- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
उप चुनाव के लिए ईवीएम तैयार

140 मशीनों में नेता करेंगे मॉकपोल, एफएलसी के दौरान 308 बीयू, सीयू व वीवीपैट खराब
ग्वालियर. प्रदेश मंे विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय अभी नहीं हुई है, लेकिन तीन सीटों के लिए 2700 ईवीएम तैयार हैं. एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के दौरान 308 बीयू, सीयू व वीवीपैट खराब मिली हैं. जिसको ईवीएम वेयर हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया हैं. बुधवार को वे पांच फीसदी मशीनें अलग की गईं जिनमें गुरुवार को मॉक पोल (काल्पनिक वोटिंग) होना है.
गुरुवार को सभी दलों के नेताओं को वेयर हाउस में बुलाया गया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि कुल 140 बैलेट यूनिट के जरिए मॉक पोल होगा. इनके साथ कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट भी लिंक रहेंगी. कुल पांच फीसदी में से एक फीसदी मशीन में 1200-1200 वोट, दो फीसदी में 1000-1000 तथा बाकी दो फीसदी में 500-500 वोट डालकर गिनती होगी.