- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
श्रीलंका की तर्ज पर चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में कराए उपचुनाव

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से की मांग, जल्द से जल्द चुनाव कराने का अनुरोध
भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने श्रीलंका की तर्ज पर चुनाव कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने बकायदा चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को पत्र
भी लिखा है. जल्द से जल्द चुनाव कराने का अनुरोध किया है. मंत्री वर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा कि जैसे कोरोना से बचाव करते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से श्रीलंका में संसदीय चुनाव संपन्न हो सकते हैं तो मप्र में उपचुनाव क्यों नहीं? अपने पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से श्रीलंका की तर्ज पर बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बड़ी संख्या में लोगों ने संसदीय चुनावों में भाग लिया. वहां पर लगभग 71ः मतदान हुआ. बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालने में ईवीएम मशीन को छूने का और संक्रमण फैलने का कोई डर नहीं होगा.