- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
श्रीलंका की तर्ज पर चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में कराए उपचुनाव

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से की मांग, जल्द से जल्द चुनाव कराने का अनुरोध
भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने श्रीलंका की तर्ज पर चुनाव कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने बकायदा चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को पत्र
भी लिखा है. जल्द से जल्द चुनाव कराने का अनुरोध किया है. मंत्री वर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा कि जैसे कोरोना से बचाव करते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से श्रीलंका में संसदीय चुनाव संपन्न हो सकते हैं तो मप्र में उपचुनाव क्यों नहीं? अपने पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से श्रीलंका की तर्ज पर बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बड़ी संख्या में लोगों ने संसदीय चुनावों में भाग लिया. वहां पर लगभग 71ः मतदान हुआ. बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालने में ईवीएम मशीन को छूने का और संक्रमण फैलने का कोई डर नहीं होगा.