- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
सांवेर में हुई शिवराज सभा को लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

इंदौर। शिवराज की सभा में निजी बसों के अधिग्रहण मामला, चुनाव आयोग ने कार्रवाई के दिए निर्देश। दरअसल सभा में निजी बसों के अधिग्रहण के मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि लॉ स्टूडेंट जयस गुरनानी ने ई-मेल के जरिए चुनाव आयोग ने शिकायत की थी। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि BJP ने 26 तारीख को अखबारों में विज्ञापन देकर खुद को आयोजनकर्ता बताया था।
वहीं शिकायतकर्ता ने विज्ञापन को ही बनाया मूल आधार बनाया था। जबकि सरकारी खर्चे पर 600 निजी बसों में डीज़ल भरवाया गया था। इस मामले में अभी तक बीजेपी नेताओं के बयान सामने नहीं आए हैं।