Diwali 2017 whatsaap status or massage

दीवाली या दीपावली जिसका मतलब “रोशनी का त्यौहार” जो कि हिंदुओं का सबसे प्रमुख और प्राचीन त्यौहार है. जिसे सम्पूर्ण भारत में शरद ऋतु के प्रारंभ में मनाया जाता है इस त्यौहार को मनाने का एक आध्यात्मिक कारण है जो कि “अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है”

यह त्यौहार संपूर्ण भारत वर्ष के अलावा नेपाल, सिंगापुर ,मलेशिया, श्रीलंका ,इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयां बांटते हैं इस त्यौहार का हिंदू धर्म के लोगों के प्रति बेहद उत्साह देखने को मिलता है खासतौर से दीपावली का त्यौहार बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आन्दमय होता है यह त्यौहार हर वर्ष अंग्रेजी माह के अनुसार अक्टूबर या नवम्बर के महीने में आता है .

diwali wishes massage (2)

दिवाली शुभकामना सन्देश

1.लक्ष्मी आए इतनी कि सब सब जगह आपका नाम हो,
दिन-रात व्यापार बढ़े
आपका इतना और अधिक काम हो,
घर परिवार और समाज में आप बने सरताज,
यही कामना है हमारी आपके लिए दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.

2.झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली 2017
आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

3.यह दिवाली 2017 आपके जीवन में खुशियों और आनंद की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दीपावली की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं.

diwali wishes massage (2)

4.दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए आप हमेशा युही मुस्कराए.
wishing you and your family a very “HAPPY DIWALI“

5.दिवाली आए तो घर में रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा जली फुलझड़ियां,
आप और आपके परिवार को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

6.दीपावली में दीपों का दीदार हो,
खुशियों की बौछार हो,
ऐसा सुखी आपका घर परिवार हो,
दीपावली की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं.

diwali wishes massage (4)

7.इस दीवाली में हम आपके लिए यही कामना करते हैं कि
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशियां आपके आसपास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं

8.आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी महाराज से
विद्या मिले सरस्वती माता से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी माता से
प्यार मिले पूरे संसार से,
दीपावली के अवसर पर यही दुआ है दिल से
दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.

9.श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें
और दुखों का करें विनाश,
प्रेम की फुलझड़ी से आपके घर आंगन में हो प्रकाश
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं….

diwali wishes massage

10.दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक हे जिंदगी दुआ है हमारी
आप चांद की तरह हमेशा जगमगाते रहें,
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.. #HappyDiwali2017

11.दीपावली के साथ अपने खुशियां लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद दिलाएं
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए यह दीपावली आए
दीपावली की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं .. Happy #Diwali

12.इस दीपावली आपके आंगन में धन राशि की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो और कष्टों का विनाश हो,
आप हर दिल पर राज करें
आपके घर में शांति का वास हो,
हैप्पी दीपावली.. #दीपावली2017

diwali wishes massage

13.हर खुशी, खुशी मांगे आपसे
जिंदगी ,जिंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में
दीपक भी रोशनी मांगे आपसे
हैप्पी दिवाली इन एडवांस… Best Diwali wishes 2017 in advance

14.अमावस्या की सुहानी रात माला लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ धरती पर चमके सितारों की बारात
खुशियों से भरी हो आपकी दीपावली
शुभ दीपावली.

15.इस दिवाली 2017 के अवसर पर शुभ अवसर पर हम चाहते हैं
आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो
आपकी इस जहान से,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से
दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं.

diwali wishes massage (3)

16.दीयों से रोशन हो आपका घर द्वार खुशियां आए बार-बार
सफलता कदम चूमे आपका हर बार,
इन्ही शुभकामनाओं के साथ मनाओ दीपावली का पवित्र त्यौहार है.
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..

17.धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो पूरा संसार.
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.

diwali wishes massage (6)

Happy diwali my all freinds

Leave a Comment