- Meet your soulmate on our protected and easy-to-use platform
- मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और हाथ जोड़कर उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करेंगी
- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथिपर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
- इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई
- ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया
हिंदू सेना ने ‘तांडव’ को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-अभी पुतला फूंका है, उनको भी जला देंगे

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष और संत अवधेश पूरी का विवादित बयान सामने आया है. अवधेश पूरी का कहना है, “भगवान शिव का अपमान करने वाले अगर यहां आ जाएं तो हम बताएं कि हिन्दू कौन है. अभी तो पुतला जलाया है हम उनको भी जला देंगे.”
उज्जैन: तांडव वेब सीरीज को लेकर मध्य प्रदेश में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. इस बीच उज्जैन से राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष और संत अवधेश पूरी का विवादित बयान सामने आया है. अवधेश पूरी का कहना है, “भगवान शिव का अपमान करने वाले अगर यहां आ जाएं तो हम बताएं कि हिन्दू कौन है. अभी तो पुतला जलाया है हम उनको भी जला देंगे.” ये बात उन्होंने सैफ अली खान का पुतला फूंकने के समय कही है.
सैफ अली खान का पुतला फूंका
बता दें कि उज्जैन में आज हिन्दू सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक पर तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के खिलाफ रास्ट्रीय अभीनेता सेफ अली खान का पुतला फूंका. उन्होंने ना सिर्फ पुतला फूंका बल्कि पोस्टर पर चप्पलें बरसाई और जय श्री राम की गूंज के साथ सेफ अली खान मुर्दाबाद के नारे भी लागये. मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे करणी सेना भी तांडव वेब सीरीज के खिलाफ पुतला दहन प्रदर्शन करेगी.
ये है मामला
दरअसल अली अब्बास के निर्देशन में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं पर कलाकारों ने टिप्पणी की हैं. जिसको लेकर देश भर के हिन्दू संगठन व हिन्दू समाज में आक्रोश है. हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर में तांडव के स्टार कास्ट के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद से हर जिले, तहसीलों में भी पुतला दहन कर इस वेब सीरीज पर विरोध जताया जा रहा है.
क्यों हो रहा विरोध ?
बता दें कि पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में है. इस सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन को लेकर इतना विवाद हो रहा है. जिसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं ‘आखिर आपको किससे आज़ादी चाहिए’ उनके मंच पर आते ही एक संचालक कहता है “नारायण नारायण” प्रभु कुछ कीजिये राम जी के फॉलोवर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी एपिसोड में एक और डायलॉग है, जिसमें कॉलेज के दो दोस्त आपस मे बात करते हुए कहते हैं,”जब एक छोटी जाती का आदमी ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वो उस औरत से सिर्फ बदला ले रहा होता है.”
गौरतलब है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी इसमें संज्ञान लेते हुए अमेजॉन प्राइम वीडियो के आधिकरियो को तलब किया है.