- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
दिनेश कार्तिक शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान पद से हट गए है

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) के कप्तान पद से हट गए है. उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान और केकेआर के लिए अबतक उप कप्तान की भूमिका निभा रहे ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) को कमान सौंपी गई है. कार्तिक ने केकेआर प्रबंधन को कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहते हैं. 2018 में कप्तान निुयक्त किए गए 35 साल के इस खिलाड़ी ने 37 मैचों में टीम की अगुआई की है. दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद इस टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी एक ट्वीट किया.
गौतम गंभीर ने यह ट्वीट बिना किसी का नाम लिखे किया है, लेकिन फैन्स इसे केकेआर मैनेजमेंट की तरफ ही निशाना बता रहे हैं. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”किसी विरासत को बनाने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन उसे खराब करने में एक मिनट लगता है.” गंभीर के इस ट्वीट के बाद लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि गंभीर का इशारा केकेआर टीम मैनेजमेंट पर हैं तो कुछ इसे शाहरुख खान पर निशाना बता रहे हैं.
गौतम गंभीर के अलावा आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. आकाश चोपड़ा ने लिखा, ”आज रात उनका मैच है. और जबकि उन्होंने यह फैसला लिया है. ऑयन मॉर्गन की आईपीएल 2020 में फॉर्म वैसी नहीं है, जितनी उनसे उम्मीद है. टूर्नामेंट में एक और टीम है, जिसका विदेशी कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहा है.”
इरफान पठान ने लिख, ”बीच सीजन में कप्तान का बदलना टीम के खिलाड़ियों के लिए सहज नहीं होता. उम्मीद है कि केकेआर यहां से राह नहीं भटकेगी. केकेआर प्लेऑफ की रेस में है.”
वहीं, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बयान में कहा था, ”हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा नेतृत्वकर्ता है, जिन्होंने हमेंशा टीम को सर्वोपरि रखा. उनके जैसे व्यक्ति के लिए इस तरह का फैसला करने के लिए काफी साहस चाहिए.” उन्होंने कहा, ”हम जहां उनके फैसले से हैरान हैं, वहीं हम उनकी इच्छा का सम्मान भी करते हैं.” केकेआर ने अभी तक जो सात मैच खेले हैं उनमें से चार में उसे जीत मिली और तीन में हार. उसकी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.