प्रदेश में डीजल सैकड़ा पार: एक लीटर डीजल की कीमत 101 रुपए प्रतिलीटर से ज्यादा

पेट्रोल के साथ डीजल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में डीजल के भाव सैकड़ा पार हो गया है। सोमवार को इन जिलों में डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा रही। अनूपपुर के लोग सबसे ज्यादा कीमत चुका रहे हैं। यहां एक लीटर डीजल की कीमत 101.06 रुपए प्रतिलीटर है। अनूपपुर में ही पेट्रोल भी सबसे महंगा बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 112.78 रुपए का है।

जुलाई में कई जिलों में डीजल के भाव 100 के आंकड़े को छू चुके हैं। हालांकि, पिछले दो दिन से भाव स्थिर ही बने हुए हैं। फिर भी 16 जिलों में भाव 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा रहे। छतरपुर जिले में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर बिका।

इन जिलों में सबसे महंगा

अनूपपुर में 101.06 रुपए, रीवा में 100.85 रुपए, बालाघाट में 100.82 रुपए, श्योपुर में 100.79 रुपए, शहडोल में 100.67 रुपए, शिवपुरी में 100.67 रुपए, सतना में 100.64 रुपए, पन्ना में 100.46 रुपए, बुरहानपुर में 100.38 रुपए, अलीराजपुर में 100.25 रुपए, हरदा में 100.23 रुपए, सीधी में 100.21 रुपए, छिंदवाड़ा में 100.19 रुपए, बड़वानी में 100.14 रुपए, उमरिया में 100.15 रुपए और खरगोन में 100.08 रुपए। यह कीमत सोमवार की है। वहीं, छतरपुर में भाव 100 रुपए प्रतिलीटर रहे।

भोपाल में 98.67 रुपए प्रति लीटर

राजधानी भोपाल में सोमवार को डीजल के भाव 98.67 रुपए प्रतिलीटर रहे। वहीं, पेट्रोल 110.20 रुपए प्रतिलीटर पर बिका। हालांकि, कुछ इलाकों में भावों में उतार-चढ़ाव भी देखा गया।

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है, प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर जो वैट वसूल रही है, वह प्रतिशत के हिसाब से न लेते हुए प्रति लीटर के हिसाब से लें। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Comment