- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
धनतेरस से पहले सोने के दाम में आई तेजी, जानिए क्या है आज का Gold Rate

शुक्रवार को धनतेरस होने के कारण घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ी है जिसके कारण सोने के दाम में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 175 रुपये चढ़कर 39,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 70 रुपये चमक कर 47 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 6.10 डॉलर बढ़कर 1,493.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.70 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1,486.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर उतर कर 17.55 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 175 रुपये चढ़कर 39,545 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,375 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर में कोई विशेष उतार चढ़ाव नहीं देखा गया। यह पिछले दिवस की तुलना में 70 रुपये मजबूत होकर 47,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा में 33 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी और यह 45,348 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,545 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,375 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,000रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..45,348 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई … 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई… 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………. 30,200 रुपये