- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
आम जनता को नहीं मिल रही राहत, पेट्रोल-डिज़ल की कीमतों में हुआ इजाफा

देश में एक दिन के बाद फिर से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जुलाई के महीने में ये चौथी बार दाम बढ़े हैं. इसके पहले जून में कीमतों में 16 बार इजाफा हुआ था. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के रेट 111 रुपये को पार कर गए हैं, जबकि डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा भाव पर मिल रहा है. देश के 730 जिलों में से 332 जिले हैं ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है.
1 साल में पेट्रोल 19 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी रहने की आशंका बनी हुई है. इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. पेट्रोल के दाम एक साल में 19.78 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 5 जुलाई, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये था.
आज से देश के चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार निकल गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 35-36 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये पर बिक रहा है, मुंबई में 106.25 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 101.06 रुपये पर बिक रहा है.
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 99.86 100.21
मुंबई 105.92 106.25
कोलकाता 99.84 100.23
पेट्रोल के बाद आज डीजल की कीमतों पर एक नजर डाल लेते हैं. मुंबई में डीजल आज 89.53 रुपये है. दिल्ली में 89.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 92.50 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 94.06 रुपये है
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 89.36 89.53
मुंबई 96.91 97.09
कोलकाता 92.27 92.50
चेन्नई 93.91 94.06
केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.