- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
कोरोना से खराब हुई हालत, प्रदेश में 34285 संक्रमित, 900 की मौत

-कोरोना को रोकने दिखावा साबित हुए सरकारी प्रयास
भोपाल. कोरोना की वजह से प्रदेश की हालत खराब हो गई है. संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे. प्रदेश में सोमवार को 750 नए संक्रमित मिले, जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़कर 900 तक पहुंच गया है. सरकार की कोरोना समीक्षा में सामने आया कि प्रदेश के कुल 34285 संक्रमितों में से 64.83 प्रतिशत सिर्फ पांच जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और बड़वानी में हैं. यहां पर तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन पांच जिलों में फिलहाल कुल 6020, जबकि बाकी 47 जिलों में 3266 एक्टिव केस हैं. यानी पांच जिलों में से प्रत्येक में औसतन 1204 एक्टिव केस हैं, जबकि बाकी 47 में सिर्फ 69 केस. विशेषज्ञों का मानना है कि इन जिलों में ज्यादा आवाजाही और व्यवसायिक गतिविधियों की अधिकता इसका एक प्रमुख कारण है.