- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉजिटिव, आलिया भट्ट की चिंता बढ़ीं

संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग को रोक दिया गया है.
मुंबई. कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की सेहत को लेकर खबर आ रही है. खबर है कि संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस खबर के बाद से फैंस अब आलिया भट्ट की सेहत को लेकर चिंताएं जाहिर कर रहे हैं. संजय फिलहाल घर पर क्वारंटाइन हैं और मेडिकेशन पर है.
संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग को रोक दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी रोक दी. भंसाली फिलहाल क्वारंटाइन हो गए हैं. उनके पॉजिटिव आने के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी की पूरी टीम पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है. अब फिल्म से जुड़े बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट निभा रही हैं.
हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आईं थीं. इसी मौके पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में आलिया भट्ट के करियर का अब तक का सबसे दमदार रूप फैंस को देखने को मिला. 1 मिनट 30 सेकंड का टीजर एक ऐसी छाप छोड़ता है, जिसे देखकर हर कोई आलिया की तारीफ कर रहा है.