- नहीं थम रही अडानी समूह की मुश्किलें, फ्रेंच कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर लगाई रोक
- अडानी गेट कांड पर इतने हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, लोकसभा में हंगामा
- RBI ने आम आदमी को फिर दिया झटका, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे
- खड़गे ने साधा सीधा निशाना, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करीबी दोस्त की संपत्ति 2.5 साल में 13 गुना बढ़ गई
- महात्मा गांधी की आलोचना पर BJP विधायक ने बजाई ताली, वीडियो वायरल, नोटिस हुआ जारी
एक दिन में ही प्रदेश के 47 जिलोें में मिले कोरोना संक्रमित, सबसे अधिक भोपाल, फिर इंदौर में आए नए केस

-भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस आए सामने, अब तक 22741 संक्रमित पाए गए
भोपाल. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे. दूसरे चरण में चल रहे अन लॉक डाउन के 20वें दिन प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए. सबसे अधिक भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस आए. इससे प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है.
सोमवार को जारी रिपोर्ट में रिकॉर्ड के मुताबिक दूसरे दिन 154 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए. रविवार को सबसे अधिक 837 नए मामले सामने आए. हालात यह रहे कि एक ही दिन 52 में से 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिले. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है. जबकि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए. अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा. ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं.रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है.