- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
प्रदेश में कोरेाना का कहर बरकरार, भोपाल में मिले 177 पॉजिटिव केस

पूरे प्रदेश में कोरोना के 789 नए मरीज मिले, 31 दिन में आंकड़ा हो गया 3000 के पार
भोपाल. प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है. कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हर दिन दोगुना बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में सोमवार को 789 और भोपाल में 177 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5953 हो गई हैं. प्रदेेश में कोरोना मरीजों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पहला मरीज 22 मार्च को मिला था. इसके बाद 29 मई को मरीजों की संख्या 1512 पर पहुंची थी. इस प्रकार पहले 1500 मरीज 68 दिनों में बढ़े थे लेकिन, 30 जून को मरीजों की संख्या 3029 पर पहुंच गई थी. यानी 31 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई. इससे भी ज्यादा रफ्तार से मरीज पिछले दिनों में बढ़े हैं. यही वजह है कि महज 28 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 5953 हो गई है. यानी कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट तेजी से बढ़ रहा है।
7 संक्रमितों की संख्या पहुंची इंदौर में
इंदौर शहर की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार हो गई. पॉजिटिव रेट 4 से बढ़कर 8 फीसदी हो गया. कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाकर रखी है, लेकिन यह सिर्फ दिखावे तक ही सीमित है. रोक लगी होने के बावजूद भाजपा नेता लोगों से मेल मुलाकात करते रहे, जबकि एक निजी स्कूल ने तो बच्चों को ही बुला लिया था.
……………………………….