मप्र उपचुनाव में 27 सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, सर्वे मात्र एक सीट भाजपा को मिलती दिख रही है

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जारी हुए सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस 28 में से 24 सीटें जीत रही है। पार्टी का दावा है कि उसके द्वारा कराए गए सर्वे रिपोर्ट में 24 सीटों पर नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि 26 सीटों पर दल बदल कर विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद भी 24 सीटें कांग्रेस जीतेगी। उधर कांग्रेस के दावों के पलट सर्वे से तिलमिलाई बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर जीत का दावा कर दिया।

पिछले चुनाव में 27 सीटों में से 26 कांग्रेस ने जीती थीं जबकि केवल एक सीट बीजेपी के खाते में आयी थी। विदित हो कि जीत के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने किये गए वादों पर काम शुरू किया था। किसान कर्जमाफी से लेकर सुकन्या योजना और बिजली बिल के लिए 100 यूनिट तक 100 रूपये व शुद्ध के लिए युद्ध जैसी बड़ी योजनाएं चला कर कांग्रेस सरकार ने अपना स्थान पक्का कर लिया था।

बीजेपी ने धोखे से विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार तो गिरा दी लेकिन कांग्रेस को लोगों के दिल से नहीं गिरा पायी। उपचुनाव के लिए हो रही रैलियों में भीड़ का आना ही यह बता रहा है कि कांग्रेस ने अपना दबदबा अभी तक कायम रखा है और जीत की ओर पुनः बढ़ती जा रही है।

बीजेपी की हार इसी से देखी जा सकती है कि उमा भारती जैसी बड़ी नेता की रैली हो या सिंधिया जैसे दलबदलू की। इनका हर जगह विरोध जारी है। हाल ही में उमा भारती की रैली में 200 लोग भी नहीं आये जबकि सचिन पायलट की रैली में, कमलनाथ की रैलियों में भीड़ खुद ही चली आयी है।

Leave a Comment