प्रदेश की तरफ से कांग्रेस अयोध्या भेजेगी चांदी की 11 शिलाएं

-जनता से जुटाएंगे राशि, पूर्व सीएम ने कहा-राजीव गांधी की देन है राम मंदिर

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की तरफ से चांदी की 11 शिलाएं भेजेगी. शिलाओं को खरीदने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश की जनता से राशि जुटाएंगे. फिर इन शिलाओं को राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या भेजा जाएगा.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस संबंध में बताया कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से ये शिलाएं भेजी जाएंगी. ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण को लेकर नाथ ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता की सहमति से होने जा रहा है. भारत की संस्कृति जोड़ने वाली है. राम मंदिर निर्माण राजीव गांधी की देन है. राजीव गांधी ने रामराज्य का सपना देखा था राम मंदिर निर्माण राजीव गांधी की सोच थी. राम मंदिर निर्माण के समय राजीव गांधी जिंदा होते तो बहुत खुश होते. प्रदेश में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी की लहर है.

कांग्रेस कराती है धार्मिक आयोजन तो बीजेपी के पेट में होता है दर्द
कांग्रेस के धार्मिक आयोजन पर बीजेपी की आपत्ति पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि, धर्म सिर्फ बीजेपी का पेटेंट नहीं है. कांग्रेस कोई भी धार्मिक आयोजन करती है तो बीजेपी के पेट में दर्द होने लगता है. कांग्रेस की अपनी धार्मिक सोच है. हम इसे कभी भी राजनीतिक विषय नहीं बनाते. छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान का मंदिर है और सत्ता में रहते हुए राम वन पथ गमन, गौशाला बनाने का कार्यक्रम पार्टी ने तय किया था. धार्मिक विकास हमारी भावनाओं से जुड़ा है.

Leave a Comment