कांग्रेस ने बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा की अनदेखी पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस में आने पर मिलेगा पूरा सम्मान’

भोपाल। कांग्रेस ने बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा की अनदेखी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस में आते हैं तो उन्हें पर्याप्त सम्मान भी मिलेगा और मंच पर जगह भी। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मंच पर नरोत्तम मिश्रा के लिए कुर्सी नहीं रखी गई थी। इस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस में स्वागत है। कांग्रेस ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने की रेस में हैं, लेकिन बीजेपी हर बार उनका अपमान कर रही है।

कांग्रेस पार्टी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस जॉइन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस में आते हैं तो उन्हें पर्याप्त सम्मान भी मिलेगा और मंच पर जगह भी। नरेंद्र सलूजा ने कहा सीएम के पौधारोपण कार्यक्रम में मंच पर उनके लिए कुर्सी नहीं लगाई गई। उन्हें जनता के बीच में पीछे जाकर बैठना पड़ा। बड़ी मुश्किल से उन्हें मंच पर जगह मिली। वो इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं। इस नाते 26 जनवरी को झंडा फहराना उनका काम था, लेकिन वहां भी सीएम खुद पहुंच गए और उनको छिंदवाड़ा भेज दिया। पार्टी में लगातार उनका अपमान हो रहा है। उनका अपमान उन्हीं की पार्टी में हो रहा है तो कांग्रेस का भी मन दुखी है।

मंच पर नहीं मिली जगह
बता दें बुधवार को सीएम शिवराज सिंह के पौधरोपण कार्यक्रम का एक साल पूरा हुआ, जिसके चलते पार्टी ने एक बड़ा कार्यक्रम रखा था। इस दौरान मंच पर नरोत्तम मिश्रा के लिए जगह नहीं रखी गई थी। मंच पर खुद के लिए कुर्सी नहीं देख मिश्रा नाराज हो गए और जनता के पीछे जाकर बैठ गए। इसके बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उन्हें मनाने पहुंचे तो उन्हें भी जमकर फटकार सुनने को मिली। गृहमंत्री ने मंच पर आने से मना कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा तब उनकी नाराजगी दूर हुई और वो मंच पर आकर बैठे।

Leave a Comment