मप्र उपचुनाव में कांग्रेस वचन पत्र- बंदूक के लायसेंस देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा

मध्‍य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र बताते हुए इसमें मुख्‍य रुप से इसमें 52 बिंदुओं पर एमपी में विकास की नई तस्वीर बनाने की बात कही है।

बंदूक के लायसेंस देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा

कांग्रेस सरकार के वचन अनुसार प्राइवेट सुरक्षा गार्ड जो प्रशिक्षित हैं, ऐसे युवाओं को प्राथमिकता पर बंदूक के लायसेंस देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा। साथ ही पंजीकृत प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वचन पत्र में गोवर्धन सेवा योजना, कोरोना से मृत लोगों के परिवार के लिए पेंशन, कोरोना को राज्यस्तरीय आपदा घोषित करने जैसे वचन शामिल किए हैं। इसके अलावा, यदि किसी परिवार के मुखिया की कोरोना की वजह से मौत हो जाती है तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही गई है। साथ ही किसानों की कर्ज माफी को पूरा करने और गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का भी वादा किया गया है। बता दें कि गेस्ट टीचर्स कई सालों से नियमित करने की मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Comment