- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
मप्र उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र– स्वास्थ और भोजन की व्यवस्था सर्वोपरि होगी

कांग्रेस ने जारी वचन पत्र में कहा कोरोना महामारी आपदा की तरह आयी है। इसके चलते कहीं गरीब भूखे हैं तो कहीं बच्चे, कहीं लोग आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो कहीं मौतों को गले लगा रहे हैं। कई जगहों पर तो भोजन की व्यवस्था इतनी कमजोर पड़ी की बच्चे और गरीब भूख से मारे गए हैं। सही समय में सही व्यवस्था नहीं मिलने पर, सही इलाज नहीं मिलने पर एक तबका और कइयों के परिवार तक बर्बादी की कगार पर आ गए।
कोरोना के चलते मुखिया की मौत हो जाने पर उसके परिवार को क्या झेलना पड़ रहा है सब देख रहे हैं और वादे कर के भूल जाते हैं। हम ऐसे परिवारों को अकेला नहीं छोड़ेंगे। उस सदस्य को जिसके घर में मुखिया की मौत हो गयी है। उसे रोजगार/स्वरोजगार से पूरी तरह से जोड़ेंगे जिससे घर का कोई भी सदस्य भूखा और बेरोजगारी के चलते परेशान नहीं होगा।
स्वास्थ और भोजन की व्यवस्था सर्वोपरि होगी
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया है कि वो गरीबों को भूखा नहीं रहने देंगे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीबों का भोजन और स्वास्थ सर्वोपरि रहेगा। मुखिया की मौत हो जाने पर रोजगार देने का अहम मुद्दा आगे होगा।