- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
भूपिंदर सिंह हुड्डा बोले- बनाएंगे अगली सरकार, हरियाणा में कांग्रेस के पास है जबरदस्त समर्थन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी क्योंकि उसे यहां लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस की राज्य इकाई के विधायक दल के नेता हुड्डा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों से किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रही है. हुड्डा ने रविवार शाम जिले के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘‘हवा पलट गई है. कांग्रेस को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है और वह अगली सरकार बनाने जा रही है.”
हुड्डा ने महमूदपुर और निर्वाचन क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लोगों को संबोधित किया. हुड्डा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की अपील की और कहा, ‘‘हर सीट मायने रखती है. बड़ौदा मेरा गढ़ है. हमें इस बार बड़े अंतर से यहां जीत हासिल करनी चाहिए.” हुड्डा ने बड़ौदा से पार्टी उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा के समर्थन में वोट मांगते हुए प्रचार किया. श्रीकृष्ण हुड्डा के सामने पहलवान से नेता बने भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की चुनौती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की हकीकत सामने आ गई है क्योंकि उसने लोगों से केवल झूठे वादे किए हैं.
हुड्डा ने कहा, ‘‘वह (भाजपा) पहले चुनावों में किए गए वादे पूरा करने में नाकाम रही.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने रविवार को जारी भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘नए वादे करने से पहले, उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने पहले किए गए अपने कितने वादों को पूरा किया है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ‘‘जन विरोधी नीतियों” के कारण पिछले पांच साल में किसान, सरकारी कर्मचारी, अन्य कर्मी, कारोबारी और युवा पिछले पांच साल में परेशान हुए हैं. हुड्डा ने कहा, ‘‘लोग कुछ न करने वाली इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं.” उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कहा, ‘‘यदि हम सत्ता में आते हैं तो हम सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे.” हुड्डा ने कहा, ‘‘बिजली के बिल आधे किए जाएंगे और बुजुर्गों को 5100 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी.”