कांग्रेस ने योगी सरकार से पीएफ घोटाले पर की मांग, जानिए क्या है..

बिजली विभाग के कर्मियों के पीएफ घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर कांग्रेस ख़ासा आक्रामक हो गयी है। इसी मुद्दे को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा। जिसमें उर्जा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गयी है।

ये लगाये आरोप

महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के पीएफ का 2600 करोड़ रूपए निजी कम्पनी को क्यों दिया गया, दिसम्बर 2018 में पैसा दिया गया। जाहिर सी बात है कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया किसी को खबर नहीं लगी। यही नहीं उन्होंने डीएचएफएल कम्पनी से भाजपा पर चंदा लेने का आरोप भी लगाया और उर्जा मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए बर्खास्त करने की मांग की है।

विपक्ष हमलावर

यहां बता दें कि बिजली कर्मचारियों के पीएफ के घोटाले बाद योगी सरकार को जबाब देते नहीं बन रहा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार को इस मसले पर घेर रहे हैं। वहीँ अब कांग्रेस ने जिलों में इसको लेकर आन्दोलन चलाने का ऐलान किया है।

Leave a Comment