कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने संघ प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, ब्राह्मण समाज से माफ़ी मांगें मोहन भागवत

इंदौर- पंडितों को लेकर दिए बयान के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत चौतरफ़ा घिर गए हैं। भागवत के विरुद्ध मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्ला ने भागवत के बयान को तथ्यहीन करार देते हुए कहा कि उन्हें पूरे ब्राह्मण समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए।

इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा, “संघ प्रमुख शायद यह भूल गए कि हमारे देश में अनादि काल से वर्ण व्यवस्था प्रभावी रही है। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा भी अपने उद्गार में इस वर्ष व्यवस्था को उल्लेख किया गया है। ऐसे में इस वर्ण व्यवस्था के लिए ब्राह्मण समाज को जिम्मेदार ठहराना और समाज में आई विकृति के लिए भी दोषी करार देना कतई उचित नहीं है।”

शुक्ला ने आगे कहा, “यह संभव है कि भावावेश में संघ प्रमुख के द्वारा यह बात कह दी गई हो। ऐसे में आवश्यक है कि संघ प्रमुख के द्वारा ब्राह्मण समाज से माफी मांग लें, और अपने अनर्गल और तथ्यहीन बयान को भी वापस लें। संघ प्रमुख को इस तरह के बयान देना बिल्कुल भी सोभा नहीं देता।

दरअसल, मोहन भागवत ने रविवार को मुंबई में संत रविदास की जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि ईश्वर की नज़र में हम सभी एक हैं और जातियां पंडितों द्वारा बनाई गईं। जो कुछ “पंडित” शास्त्रों के आधार पर बताते हैं वो सब झूठ है। उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं है। लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो ग़लत था। काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि ‘हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं। आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है। सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है।”