राम मंदिर निर्माण के अभियान में कांग्रेस, विधायक घर-घर जाकर इकट्ठा कर रहे चंदा

कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने की शुरूआत अपने विधानसभा क्षेत्र कसरावद से की है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम सभी दान करेंगे. क्योंकि राम सभी की आस्था का केंद्र हैं.

खरगोनः अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. अब तक बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. लेकिन अब कांग्रेस के नेता भी राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर दान राशि इकट्ठा करेंगे. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव का कहना है कि राम हमारी आस्था और श्रृद्धा हैं इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता के नाम से महाअभियान की शुरूआत उन्होंने की है. 

कसरावद से की चंदा मांगने की शुरूआत 

कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने की शुरूआत अपने विधानसभा क्षेत्र कसरावद से की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या में “श्री राम मंदिर निर्माण” के लिए कसरावद में “दान में सबकी सहभागिता-महाअभियान” का श्रीगणेश हो गया है. सचिन यादव का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम सभी दान करेंगे. क्योंकि राम सभी की आस्था का केंद्र है.

घर-घर जाकर करूंगा चंदा इक्कठा 

सचिन यादव ने कहा कि वह खुद और कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेंगे इस काम की शुरूआत कसरावद से हो चुकी है, धीरे-धीरे पूरे जिले में राम मंदिर के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता चंदा इकट्ठा करेंगे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जो भी लोग राम मंदिर के लिए चंदा देना चाहें हम सभी का स्वागत करेंगे और इकट्ठा की गई दान राशि का उपयोग राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा.  

कौन हैं सचिन यादव 

सचिन यादव प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के भाई हैं. सचिन यादव कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. वे लगातार दूसरी बार खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए हैं. 

बीजेपी ने साधा निशाना 

वहीं कांग्रेस विधायक सचिन यादव के इस अभियान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग से जब सचिन यादव राम के मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सचिन यादव कांग्रेस के ऐसे अकेले विधायक हैं जो राम मंदिर के लिए दान राशि इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन वह पूछना चाहते है कि क्या कांग्रेस के सभी विधायक राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रित करने का काम करेंगे. 

दरअसल, मध्य प्रदेश में राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा हैं. कांग्रेस के भी कई नेता अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए का चेक दिया था. तो अब कांग्रेस विधायक सचिन यादव भी चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. 

Leave a Comment