- महाकाल लोक में अब नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा
- 'हम तो हमेशा सिंधिया को महाराज कह कर संबोधित करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको महाराज से भाईसाहब बना दिया - दिग्विजय सिंह
- अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया
- मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून को सिंधी समाज के बुजुर्ग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे
- 10 हजार गोवंश सड़क पर, सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी हैं 14 गोशालाएं
भिंड में कोरोना से कांग्रेस नेता की पहली मौत

-प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुुचा 26210 के पार, 8 दिन पहले तबीयत खराब होने से जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
भोपाल.भिंड. प्रदेश के भिंड जिले में कोरोना से कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. स्वरूप शाक्य की मौत हो गई. जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. कांग्रेस नेता स्वरूप पिछले 8 दिन से जिला अस्पताल में आइसोलेट होकर इलाज करा रहे थे. वे साल 2008 -9 और 10 – 11 में भिंड नगर पालिका अध्यक्ष रहे थे। तबीयत खराब होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रदेश में 26210 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 24 घंटों के दौरान रात तक प्रदेश में कोरोना के 736 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26210 हो गई है.
राजधानी में तेजी से बिगड़ रहे हालात
राजधानी भोपाल में कोरोना की वजह से तेजी से हालात बिगड़ रहे. शनिवार रात तक राजधानी भोपाल में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए. इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4977 हो गई है.शहर में अब तक कोरोना के 150 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं. 3346 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में अब भी 1481 एक्टिव केस हैं.