कांग्रेस ने जताई जीत की उम्मीद, ‘हिमाचल में न ऑपरेशन कीचड़ चलेगा और न ही हम होने देंगे’

नई दिल्ली- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. दोनों पार्टियों के नेता अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी बहुमत के साथ आगे की ओर बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 12 नवंबर को मतदान कराया गया था. इस दौरान 75 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

हिमाचल के रुझान पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”बीजेपी से उनकी पार्टी की कोई कांटे की टक्कर नहीं है. हम पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं और एक स्थिर सरकार देने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”न ऑपरेशन कीचड़ चलेगा और न ही हम होने देंगे. हम हिमाचल प्रदेश में बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अभी पूर्ण परिणाम आना बाकी हैं, इसलिए इंतजार कीजिए, जो भी परिणाम आएंगे उन पर विश्लेषण किया जाएगा.”

हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार?

बहरहाल, ताजा रुझानों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. हिमाचल के रुझानों में अब कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक, कांग्रेस 38 सीटों पर आगे थी जबकि बीजेपी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. इस चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. अंतिम चुनाव परिणाम धीरे-धीरे आ रहे हैं और सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में हर बार सत्ता बदल जाने की परंपरा रही है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार वह सरकार बनाएगी.