पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने जारी किया घोषणापत्र

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी बीच कांग्रेस ने भोपाल नगर निगम के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में हाट बाजार, चिल्ड्रेन पार्क, फिल्म सिटी समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित करने का वादा किया गया है।

संकल्प पत्र के नाम से जारी इस मैनिफेस्टो को पूर्व सीएम कमलनाथ, विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद की मौजूदगी में आज कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने जारी किया। इसमें हर घर में पानी का बिल और हाउस टैक्स आधा करने का ऐलान किया गया है। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को संपत्ति कर में 5 फीसदी छूट देने की बात कही गई है।

घोषणा पत्र की मुख्य बिंदुओं को देखा जाए तो इसमें राजधानी में फिल्म सिटी विकसित करना, युवाओं के लिए मेयर रोजगार योजना, फ्री वाई फाई की सुविधा, पांच साल में 10 लाख पौधारोपण कर ग्रीन सिटी बनाना, मेयर हेल्थ स्कीम शामिल हैं। घोषणा पत्र जारी करते वक्त पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, ‘पंचायत चुनाव के रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। जनता सतर्क है। हम नगर निगम में भी विजयी होंगे।

Leave a Comment