- Meet your soulmate on our protected and easy-to-use platform
- मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और हाथ जोड़कर उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करेंगी
- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथिपर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
- इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई
- ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया
सड़क पर उतरी कांग्रेस ने सीएम का जलाया पुतला

-पाटनीपुरा चौराहे पर की नारेबाजी, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हुई छीना-झपटी,
इंदौर. प्रदेश सरकार और प्रशासन के तानाशाही पूर्व रवैए को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. पाटनीपुरा चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान सीएम के पुतले को कांग्रेसियों से छीनने पहुंची पुलिस की नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ छीना-झपटी हुई. सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार और प्रशासन गरीबों, व्यापारियों, ठेलेवालों, बैंडवालों, सिटी बसकर्मियों सहित शहर की जनता पर अत्याचार कर रही है. गरीबों की लड़ाई के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं. प्रदर्शन की परमिशन को लेकर कहा कि हमने आवेदन किया था, उन्हें देना हो तो दें, नहीं तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. दूसरी तरफ तहसीलदार ने कहा कि प्रदर्शन की परमिशन नहीं होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने कहा कि आजादी के बाद देश में ऐसा दौर किसी ने नहीं देखा. लोगों के पास राशन नहीं है, स्कूल की फीस के लिए पैसे नहीं हैं, नौकरी नहीं है. दूसरी ओर शासन-प्रशासन ठेले नहीं लगाने दे रही, सब्जी मंडी नहीं लगने दे रही, पथ विक्रेताओं को बैठने नहीं दे रही, बैंडवालों का धंधा बंद है. सिटी बस के 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पिछले पांच महीने में सिर्फ दो बार पांच-पांच हजार रुपए दिए गए. एक तरफ तो नेताओं की सभाएं हो रही हैं, शराब की दुकानें खुली हैं. दूसरी ओर ये दोहरा रवैया अपनाकर गरीबों को मारना चाह रहे हैं.
भाजपा की सरकार में बाहर आने वाले भू-माफियां, गुंडे-बदमाश
कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार कुंभकर्णीय नींद में है. उसे जगाने के लिए हमें सड़क पर उतरना पड़ा. कोरोना को देखते हुए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. मास्क, सैनिटाइजर मंगवाने के साथ ही हम कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं. आगामी उपचुनाव में कांग्रेस 27 में से 27 सीटें जीत रही है. कमलनाथ के राज में जनता खुश थी. भूमाफिया, गुंडे-बदमाश सब अंडर ग्राउंड थे, अब सभी बाहर आने लगे हैं. सब के सब गुजरात से गिरफ्तार हो रहे हैं. भाजपा का चरित्र सबके सामने आ गया है. कांग्रेस जनता के हित में सड़क पर उतरेगी. आंदोलन तो बस एक शुरुआत है. जनता के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मौके पर जाकर लड़ाई लड़ेगा.
…………..