- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
शिवराज सरकार को हटाने के लिए, कम्प्यूटर बाबा खेल रहे हैं कबड्डी

ग्वालियर.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 25 विधान सभा सीटों पर लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर निकले कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) ग्वालियर पहुंचे. यात्रा के पड़ाव में कम्प्यूटर बाबा सिंधिया समर्थकों को हराने के लिए कबड्डी खेल कर सियासी दांवपेच तैयार कर रहे हैं. कंप्यूटर बाबा ने अपने साथी संतों और चेलों के साथ जमकर कबड्डी खेली. इस दौरान कम्प्यूटर बाबा और दूसरे साधु संतों में भी ग़ज़ब की फुर्ति नज़र आयी.
लोकतंत्र बचाने निकले कम्प्यूटर बाबा
लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर निकले कंप्यूटर बाबा का काफिला अब ग्वालियर पहुंच चुका है. उन्होंने यहां प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ दगाबाजी करने वाले 25 बीजेपी प्रत्याशियों को हराने के लिए वह निकले हैं. उनकी इस यात्रा को कामयाबी मिल रही है. लोकतंत्र बचाने की फिक्र में निकले कंप्यूटर बाबा कबड्डी के अखाड़े में उतर गए. कम्प्यूटर बाबा और उनके साथ आए करीब दो दर्जन संतों ने दो टीमें बनाईं और फिर शुरू हुआ कबड्डी मुकाबला. कम्प्यूटर बाबा ने पहली सर्विस की और उसके बाद फिर उनके चेले एक दूसरे की टीमों के खिलाफ कबड्डी-कबड्डी करते नजर आए. बाबा के चेले कभी मात खाते तो कभी विपक्षियों को आउट करते.
अखाड़े में सियासी दांवपेंच
कम्प्यूटर बाबा का कहना है राजनीति का खेल भी कबड्डी के अखाड़े की तरह ही है.यहां दांवपेंच जरूरी है. हम सिंधिया समर्थक 25 विधायकों को हराने के लिए दांव पेंच तैयार कर रहे हैं और यही वजह है कि हम कबड्डी खेलते हैं. कबड्डी में नए नए दांव आजमाते हैं ताकि हम चुनाव में उम्मीदवारों के जरिए सिंधिया समर्थक 25 बीजेपी प्रत्याशियों को हरा सकें.
बाबा नाराज़ हैं
कभी शिवराज सरकार में खास रहे बाबा बाद में कांग्रेस से आ मिले थे.कमलनाथ सरकार में वो नर्मदा क्षिप्रा न्यास के अध्यक्ष बनाए गए. लेकिन बाद में कमलनाथ सरकार ही गिर गयी. इससे कम्प्यूटर बाबा नाराज़ हैं. यही वजह है कि वो अपने साथी संतों के साथ उन 25 विधानसभा सीटों पर लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं जिनमें सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों के विधान सभा क्षेत्र भी शामिल हैं.