- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
मंदी के कारण कंपनी बॉश हर महीने 10 दिन नहीं करेगी उत्पादन

ऑटो कल-पुर्जे बनाने वाली जर्मनी की बड़ी कंपनी बॉश इंडिया ने मंदी के कारण वित्तवर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में हर महीने 10 दिनों के लिए उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यहां शनिवार को आईएएनएस को बताया कि हमने एक नियामकीय फाइलिंग में शेयर बाजार को शुक्रवार को सूचित कर दिया कि हम तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान प्रत्येक महीने 10 दिन उत्पादन बंद रखेंगे।
भारत में कुल 18 केंद्रों में होता है उत्पादन
हर महीने 10 दिन उत्पादन बंद रहने से पूरी तिमाही के 90 दिनों के दौरान उत्पादन 30 दिन बंद रहेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 10 उत्पादन बंद रखकर हम उत्पाद की बिक्री के साथ तालमेल बिठा सकेंगे। जर्मनी की 68 साल पुरानी सहयोगी इकाई के भारत में कुल 18 विनिर्माण केंद्र और सात विकास एवं अनुप्रयोग केंद्र हैं। बॉश इंडिया के अध्यक्ष वीके विश्वनाथन ने हाल ही में यहां एक बयान में कहा था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में ढेर सारी अनिश्चितताएं हैं। बढ़ता व्यापारिक तनाव, बढ़ते राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और ब्रेक्सिट संबंधित मुद्दों ने वैश्विक व्यापारिक मॉडल्स को नया आकार देना आवश्यक बना दिया है। जर्मन कंपनी मोबिलिटी समाधान, औद्योगिक प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता वस्तु एवं ऊर्जा और बिल्डिंग प्रौद्योगिकी की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।