- अडानी गेट कांड पर इतने हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, लोकसभा में हंगामा
- RBI ने आम आदमी को फिर दिया झटका, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे
- खड़गे ने साधा सीधा निशाना, बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करीबी दोस्त की संपत्ति 2.5 साल में 13 गुना बढ़ गई
- महात्मा गांधी की आलोचना पर BJP विधायक ने बजाई ताली, वीडियो वायरल, नोटिस हुआ जारी
- कमलनाथ पहुंचे उमरिया, बोले- जनता समझ रही है शिवराज सिंह चौहान नाटक नौटंकी कर रहे हैं
कॉलोनीवासियों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें, दी उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावानी

बिजली समस्या का समाधान नहीं होने का मामला
भोपाल.ग्वालियर. लंबे समय से बिजली समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासियों ने सरकार व उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बिजली समस्या का समाधान नहीं होने पर उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतवानी दी है. मामला ग्वालियर के आदित्यपुरम और उससे लगी हुई अवैध कॉलोनियों का है. कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे उपचुनाव का बहिष्कार कर देंगे. यहां के निवासी काफी समय से बिजली के पोल और नए ट्रांसफार्मर लगाकर वैध तरीके से बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे हैं. निवासियों ने बताया की जब बिजली कंपनी से डिमांड की जाती है कि हम लोगों को वैध तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाएं तो बिजली कंपनी द्वारा 3 लाख 60 हजार रुपए का एस्टीमेट पकड़ा दिया जाता है. दूसरी तरफ बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वैध तरीके से बिजली चाहिए तो स्थानीय निवासियों को खुद ही 3 लाख 60 हजार रुपए जुटाने होंगे. कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे लोग तीन से चार लाख रुपए तक तो जुटा सकते हैं लेकिन इससे अधिक राशि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देना चाहिए और शुरू में इस बात का प्रावधान रखा भी गया था. लोगों ने बताया कि उनकी इस परेशानी का निराकरण जल्दी नहीं किया गया तो वे उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे.