सीएम की नसीहत का मंत्री तोमर पर नहीं असर, नियमों की उड़ाई धज्जियां

-मंत्री प्रद्युम्न सिंह के लिए कोरेाना बना मजाक, बिना मास्क लगाए महिला मोर्चे की बैठक में
-सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा ध्यान, करते रहे बात

ग्वालियर. मंत्री प्रद्युम्न सिंह के लिए कोरोना महामारी मजाक बनकर रह गई है. इसका उदाहरण महिला मोर्चे की हुई बैठक में देखा जा सकता है. उपचुनाव को लेकर हुई तैयारी बैठक में प्रद्युम्न सिंह बिना मास्क लगाए शामिल हुए. बात की. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नेताओं से बैठक करने के लिए मना किया है. ऑनलाइन वर्चुअल बैठक और रैलियों का आयोजन करने को कहा है. बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके दो मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, भाजपा के अन्य मंत्रियों और नेता अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर ग्वालियर से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सामने आई है. इसमें वे शहर की महिला नेताओं की बैठक लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैठक में मौजूद ज्यादातर महिलाएं मास्क नहीं लगाएं थीं. प्रद्युम्न सिंह ने भी अपना मास्क ठुड्डी पर फंसा रखा था. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद संक्रमित होने के बाद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शनिवार को भी कहा था कि सभी प्रकार की राजनीतिक रैलियों का आयोजन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. जन-प्रतिनिधि गण अपने क्षेत्र में ऑनलाइन वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर सकते हैं. जनप्रतिनिधि एक समय में 5 से अधिक लोग एकत्र न हों. मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाना सभी के लिये अनिवार्य होगा. जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उनके विरुद्ध जुर्माना तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार में विधायक और मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर अब भाजपा सरकार में भी मंत्री हैं. उपचुनाव के लिए प्रद्युम्न सिंह अपनी विधानसभा में भाजपा नेताओं के साथ बैठकों में शामिल हो रहे है. उपनगर ग्वालियर विधानसभा महिला मोर्चे की प्रभारी सुनीता शिवहरे के निवास पर एक बैठक हुई, जिसमें उपचुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में शामिल हुई अधिकांश महिलाएं मास्क नहीं लगाएं थी और न ही उन्होंने किसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा.

Leave a Comment