- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
बीजेपी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पेड़ काटे जाने का खुलकर किया समर्थन

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव में आरे कॉलोनी में 2700 पेड़ काटने पर विरोध बढ़ता जा रहा है। मुंबई मेट्रो के लिए कार शेड बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आरे कॉलोनी के जंगल के 2700 पेड़ काटने के आदेश दे दिए हैं। कल इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पेड़ काटने के आदेश के खिलाफ दायर हुईं सभी याचिकाएं खारिज कर दी थी। अब इलाके में धारा 144 लगाकर पेड़ों की कटाई शुरू की गई है। इसका विरोध करने पर शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया गया है।
LIVE UPDATES:
– आरे में पेड़ काटे जाने का केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने समर्थन किया है. जावड़ेकर के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि यह जंगल नहीं है. जब दिल्ली मेट्रो स्टेशन बनाया गया था, उस समय भी 20-25 पेड़ काटे गए थे. लोगों ने तब भी विरोध प्रदर्शन किया था. मगर हर काटे गए पेड़ के बदले पांच पौधे लगाए भी गए थे.
Union Minister of Environment Prakash Javadekar on #AareyForest: In Delhi, 271 metro stations have been made and tree cover has also increased. This is development and preservation of nature. https://t.co/iiQn40PdZk
— ANI (@ANI) October 5, 2019
– मुंबई पुलिस ने अबतक 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।
– कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मुंबई में पेड़ काटना अपने फेफड़ों में चाकू गोदने जैसा है. शहर जब अपनी कोस्टलाइन और ग्रीन कवर खत्म करता है तो वह कयामत का दिन करीब बुला रहा है.”
The brutal felling of trees at Aarey is a major setback for Mumbai.
It’s like repeatedly stabbing yourself in the lungs!
When cities destroy coastlines & green cover, they’re advancing the doomsday clock#AareyAiKaNa #AareyForest #Aarey
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) October 5, 2019
– शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंची, उन्हें पुलिस ने हालात को देखते हुए तुरंत हिरासत में ले लिया।
#Mumbai : आरे कॉलोनी में पेड़ काटने को लेकर विरोध जारी. @MumbaiPolice ने @ShivSena की नेता प्रियंका चतुर्वेदी @priyankac19 को हिरासत में लिया गया. @saveaarey #AareyForest #AareyAiKaNa pic.twitter.com/wOo6ntmvMJ
— HW News Hindi (@hwnewsnetwork) October 5, 2019
– सूत्रों के मुताबिक, 800 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं. पेड़ काटने के लिए और भी मशीन्स साइट पर मंगवाई गई हैं. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. इलाके के 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. शुक्रवार रात को 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के साथ लोगों की झड़प हुई.
– शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी जंगलों को काटे जाने का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘केंद्र सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अस्तित्व में आने या प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब मुंबई मेट्रो के तृतीय परियोजना के तहत आरे कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है। मेट्रो द्वारा इसे अहंकार की लड़ाई बनाना केंद्र सरकार के उद्देश्य को नष्ट कर रही है।
– प्रस्तावित कार शेड स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं, क्योंकि शुक्रवार देर रात सैकड़ों लोग पेड़ों को काटने से रोकने के लिए पहुंच गये थे। कई ट्वीट कर इस मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस सरकार और बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की निंदा भी की गयी है।
– आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन शर्मा ने कहा कि, 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच पेड़ काटना चुनाव संहिता का उल्लंघन है।