बेहद ही खास होने वाला हैं इस बार का करवा चौथ इन एक्टर्स के लिए

हिन्दू रीती-रिवाजों में करवा चौथ का त्यौहार बेहद ही खास रहता हैं. और यह उन लोगों के लिए बेहद ही खास हो जाता हैं जिनका यह पहला करवा चौथ हो. इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें व्रत रखती हैं और रात को चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं. करवा चौथ के त्योहार को देखें तो इसमें पति-पत्नी के रिश्ते की ख़ूबसूरती देखने को मिलती है. एक दुसरे के लिए समर्पण का भाव इस त्यौहार का मजा दिलाता हैं.

यदि त्यौहार इतना बड़ा हैं तो इससे फ़िल्मी दुनिया कैसे पीछे रह सकती हैं. फिल्मों में भी यह त्यौहार बड़ा चदकर दिखाया जाता है. इस साल 8 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है, जो ऐसे जोड़ों के लिए अधिक मायने रखता है, जिनकी शादी हाल-फ़िलहाल में ही हुई है. उनका ये पहला करवा चौथ होगा, जिसे यादगार बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. आइए, नज़र डालते हैं ऐसे ही सेलेब्रिटी कपल्स पर, जो शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रहे हैं

नील नितिन मुकेश

Celebrities who have first karwa chouth

नील नितिन मुकेश की शादी इसी साल रुक्मिणी सहाय से उदयपुर में हुई थी. रुक्मिणी का यह पहला करवा चौथ होगा. वैसे नील गोलमाल अगेन में एक ख़ास रोल में दिखने वाले हैं.

पूजा बैनर्जी

Celebrities who have first karwa chouth

नागार्जुन फेम एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ओलंपिक मेडलिस्ट संदीप सेजवाल से फरवरी में शादी की. इस जोड़े के लिए भी ये सेलिब्रेशन का मौक़ा है.

–>इसे भी देखे:बिना एक भी शब्द कहे आपको प्यार से भर देगा यह विडियो..

ऋषिता भट्ट

Celebrities who have first karwa chouth

इसी साल मार्च में सीनियर यूनाइटेड नेशंस के डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ शादी रचाने वाली ऋषिता भट्ट भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी.

कविता कौशिक

Celebrities who have first karwa chouth

एफ़आईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक ने भी इस साल समर्पण कर दिया और शादी करके गिरफ़्तार हो गयीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ जनवरी में शादी की थी.

–>इसे भी देखे:5 साल की बच्ची को जिस पुलिस वाले ने बचाया था लेकिन 18 साल बाद जब लड़की बड़ी हो गयी तब..!

सौम्या सेठ

Celebrities who have first karwa chouth

चक्रवर्ती अशोक सम्राट की राजकुमारी कौरवाकी यानि सौम्या सेठ ने अपने बॉयफ्रेंड अरुण कुमार से जनवरी में शादी. ज़ाहिर है कि सौम्या का ये पहला करवा चौथ है और उनके लिए स्पेशल रहेगा.

Leave a Comment