- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
बेहद ही खास होने वाला हैं इस बार का करवा चौथ इन एक्टर्स के लिए

हिन्दू रीती-रिवाजों में करवा चौथ का त्यौहार बेहद ही खास रहता हैं. और यह उन लोगों के लिए बेहद ही खास हो जाता हैं जिनका यह पहला करवा चौथ हो. इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें व्रत रखती हैं और रात को चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं. करवा चौथ के त्योहार को देखें तो इसमें पति-पत्नी के रिश्ते की ख़ूबसूरती देखने को मिलती है. एक दुसरे के लिए समर्पण का भाव इस त्यौहार का मजा दिलाता हैं.
यदि त्यौहार इतना बड़ा हैं तो इससे फ़िल्मी दुनिया कैसे पीछे रह सकती हैं. फिल्मों में भी यह त्यौहार बड़ा चदकर दिखाया जाता है. इस साल 8 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है, जो ऐसे जोड़ों के लिए अधिक मायने रखता है, जिनकी शादी हाल-फ़िलहाल में ही हुई है. उनका ये पहला करवा चौथ होगा, जिसे यादगार बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. आइए, नज़र डालते हैं ऐसे ही सेलेब्रिटी कपल्स पर, जो शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रहे हैं
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश की शादी इसी साल रुक्मिणी सहाय से उदयपुर में हुई थी. रुक्मिणी का यह पहला करवा चौथ होगा. वैसे नील गोलमाल अगेन में एक ख़ास रोल में दिखने वाले हैं.
पूजा बैनर्जी
नागार्जुन फेम एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने ओलंपिक मेडलिस्ट संदीप सेजवाल से फरवरी में शादी की. इस जोड़े के लिए भी ये सेलिब्रेशन का मौक़ा है.
–>इसे भी देखे:बिना एक भी शब्द कहे आपको प्यार से भर देगा यह विडियो..
ऋषिता भट्ट
इसी साल मार्च में सीनियर यूनाइटेड नेशंस के डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ शादी रचाने वाली ऋषिता भट्ट भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी.
कविता कौशिक
एफ़आईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक ने भी इस साल समर्पण कर दिया और शादी करके गिरफ़्तार हो गयीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ जनवरी में शादी की थी.
–>इसे भी देखे:5 साल की बच्ची को जिस पुलिस वाले ने बचाया था लेकिन 18 साल बाद जब लड़की बड़ी हो गयी तब..!
सौम्या सेठ
चक्रवर्ती अशोक सम्राट की राजकुमारी कौरवाकी यानि सौम्या सेठ ने अपने बॉयफ्रेंड अरुण कुमार से जनवरी में शादी. ज़ाहिर है कि सौम्या का ये पहला करवा चौथ है और उनके लिए स्पेशल रहेगा.