भाजपा नेताओं पर केस : मंत्री सिलावट के साथ नामांकन भरने पहुचें हजार लोग, सौ लोगों की थी अनुमति

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को सांवेर उपचुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया। सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ व दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया जैसे ही मोदी की ट्रेन में बैठे चुन्नू-मुन्नू की दुकान बंद हो गई। आलू डालकर सोना निकालने वाले पप्पू ने 8 दिन में कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन नहीं की। अब बताओ गद्दार कौन है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुन्नू को संभाग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वे अपने नन्नू काे जीताने में लगे रहे। बाकी जगह पार्टी को हरवा दिया।

एक साल 11 महीने में छह गुना बढ़ी चल संपत्ति; जिस खाते में 7440 रुपए थे, उसमें अब 39.88 लाख जमा

  • नामांकन के साथ सिलावट द्वारा जमा शपथ पत्र के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 2018 विस चुनाव के समय 7 हजार 440 रुपए थे, उसमें अब 39.88 लाख जमा हैं। 16 लाख का बैंक लोन भी।
  • पत्नी के एक खाते में पांच लाख 77 हजार थे, जो 17 लाख 95 हजार हो गए। पत्नी के पास 15.86 लाख व उनके पास पौने दो लाख के जेवर हैं।
  • बीते चुनाव में कृषि भूमि, दुकान, घर सहित अचल संपत्ति 5.68 करोड़ थी। इस बार 6.08 करोड़ की हो गई।
  • इस बीच सालाना आय साढ़े छह लाख से बढ़कर 11 लाख हो गई।

आकाश पर भी केस
नामांकन दर्ज कराने सिलावट साइिकल से तहसील कार्यालय पहुंचे। चौक बाजार में हुई सभा में मंच से ही जनता को दंडवत किया। सभा में 100 लोगों की अनुमति के बाद हजारों जुटाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले नहीं बनाने पर विधायक रमेश मेंदोला व विजय व्यास पर केस दर्ज किया गया। विधायक आकाश विजयवर्गीय पर भी कुमेड़ी में जनसंपर्क के दौरान थाली में 50 का नोट डालने के मामले में जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment