- डाक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल, मेडिसिन विशेषज्ञ तक नहीं मौजूद
- उज्जैन की शिप्रा नदी में कान्ह का प्रदूषित पानी मिलने से रोकने के इंतजाम नहीं
- कटनी में किसान ने की आत्महत्या, कर्ज को बताया बर्बादी का कारण
- जिन्होंने नहीं भरा फार्म, उन्हें मिला वन सेवा के लिए साक्षात्कार का आमंत्रण
- कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने मंदसौर की शिवना नदी की सफाई का बीड़ा उठाया
सिंधिया की सभा में किसान की मौत का मामला सामने आया

खंडवा: विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की मौत को मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिंधिया की सभा ने भाषण सुनने आए बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक किसान पीछे की ओर खाली कुर्सी में बैठा था और बैठे-बैठे ही उसकी मौत हो गई। जब लोगों की भीड़ सभा में बढ़र तब लोगों की नजर मृतक किसान पर पड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है।
मिली जानकारी के अनुसरा जिले के चांदपुर गाव निवासी जीवन सिंह रविवार को ज्योतिरादित्य की सभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान हार्ट अटैक आने से जीवन सिंह की मौत हो गई, उनकी मौत सिंधिया के भाषण के पहले ही हो गईं थी। बाद में सिंधिया ने अपने भाषण से पहले मंच से उन्हें श्रद्धाली दी। उनके साथ सभी लोगों ने 2 मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी फिर भाषण शुरू किया।
कांग्रेस के युवा नेता चंद्रकांत मंडलोई ने इस मामले को लेकर कहा है कि सबसे पहले हम उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। लेकिन किसान की मौत के बाद भी नेता भाषण देते रहे हम इसकी निंदा करते हैं।