उपचुनावों को प्रभावित करने की मंशा से कैबिनेट की बैठक बुलाई

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं, दूसरी ओर वायरल वीडियो को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज ने मंगलवार को सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव के चलते कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

 शिवराज कैबिनेट की आज सुबह साढ़े 10 बजे अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में 6 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी। नए टोल टैक्स लगाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। 

इस प्रस्ताव में 13 सड़कों पर टोल टैक्स वसूलने का प्रस्ताव है। स्ट्रीट लाइट बिल सब्सिडी खत्म करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। वहीं दोपहर 1 बजे मंत्रिमंडलीय समिति की मीटिंग भी रखी गई है। 

Leave a Comment