20 अगस्त तक विद्यार्थी करा सकेंगे महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

-महाविद्यालयों में शुरू हुई ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया

-सत्यापन के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग, 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा

भोपाल. प्रदेश के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. ऑनलाइन पंजीयन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार ई-प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से सत्यापन हो जाने पर आवेदक को शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेंटर) में जाकर सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. ऑनलाइन सत्यापन न होने की स्थिति में विद्यार्थी को निकट के किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जाकर सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

5 अगस्त से शुरू हुई है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है. यह 20 अगस्त तक चलेगी. विद्यार्थियों को सत्यापन के दौरान कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग और 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा. ऑनलाइन सत्यापन के लिए अंतिम तिथि की विद्यार्थी प्रतीक्षा न करें, बल्कि यथासंभव उसी दिन सत्यापन की कार्यवाही पूरी कराएं. पहले चरण में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 5 अगस्त, 2020 से 20 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे.

Leave a Comment