“बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड”

“पायल सोशल मीडिया पर कई तरह के भड़काऊ पोस्ट करती हैं जिसकी वजह से उनका ट्विटर अकाउंट पहले भी कई बार सस्पेंड हो चुका है”

ऐक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट, साइट के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है। पायल ने इसके खिलाफ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें बिना वजह बताए उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ ट्विटर पर #BringBackPayal भी ट्रेंड होने लगा है।

यह पहली बार नहीं है जब पायल के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले पायल ने दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया मिलिया इस्मालिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद ट्विटर पर काफी हंगामा मचा और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन के बाद #SupportPayalRohatgi के जरिए पायल के फैंस ने भी जमकर ट्वीट्स किए थे। कुछ समय बाद पायल का अकाउंट वापस सही कर दिया गया।

अभी हाल ही में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया था. पायल ने यशराज फिल्म्स पर आरोप लगाते हुए वीडियो में कहा था, “‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझसे अपने साथ एक मुलाकात के लिए 5000 रुपए मांगे थे. मैं उस वक़्त छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों की तरफ जाना चाहती थी, इसलिए उनसे मिलने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन शानू ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया था. बार-बार पीछे पड़ने पर उन्होंने मुझसे 5000 रुपये की मांग की थी.”

Leave a Comment