- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का फूटा गुस्सा

-अवैध रेत उत्खनन को रोकने सौंपा ज्ञापन
सेंवढ़ा. प्रदेश में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है. रेत माफियां शासन और प्रशासन से सांठगांठ कर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है. रेत के अवैध उत्खनन को रोकने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का शासन व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. एसडीएम को ज्ञापन साैंपा है. कांग्रेस अध्यक्ष राजू लठैत का कहना है कि रेत माफियां अवैध रेत उत्खनन कर खुलेआम ट्रकों से बाहर भेजकर करोडों रुपए कमा रहे. पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आखें बंद किए हुए बैठे हैं. रेत माफिया स्वीकृत भंडार स्थलों के स्थान से रेत न उठाकर अपनी मनमर्जी से कहीं से भी रेत उठा रहे हैं. बरसात में शासन द्वारा रेत उत्खनन प्रतिबंधित किया जाता है इसके बावजूद रात में बडी बडी मशीनों द्वारा सिन्ध नदी से रेत निकाली जा रही है.