- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
बीजेपी हार रही थी सभी 28 सीटें, शिवराज फिर से विधायक ख़रीदने निकले

खुफिया विभाग और आरएसएस के सर्वे में बीजेपी की सभी 28 सीटों में हार के अनुमान के बाद बीजेपी ने दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी को 50 करोड़ में ख़रीदकर अपनी सरकार बचाने का आख़री दांव खेला है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कल ही कहा था कि हमें सरकार में बने रहने के लिये केवल एक विधायक चाहिये। आज बीजेपी ने एक विधायक ख़रीदकर ये साबित कर दिया कि 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव से बीजेपी को 1 भी सीट मिलने की उम्मीद नही है, इसलिये विधायक ख़रीदकर लोकतंत्र की हत्या जारी है।
बीजेपी ने आज एक और विधायक ख़रीदकर जनता को चुनौती दी है। सरकार चुनने में मतदाताओं की भूमिका को समाप्त करने का जो काम बीजेपी कर रही है इससे जनता बेहद आक्रोशित है। बीजेपी ने विधायक ख़रीदकर सरकार बनाई और अब फिर से बीजेपी का एक और विधायक ख़रीदना सीधे-सीधे जनता को ललकारने जैसा ही है।
अब मध्यप्रदेश की जनता को एक साथ आकर ख़रीद-फ़रोख़्त की राजनीति के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई तेज करनी पड़ेगी। हर एक मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा के लिये एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका तय करना है।
अब जनता को दल, जाति या क्षेत्र में न बंटकर प्रदेश के हित में एक होना चाहिये और ख़रीद-फ़रोख़्त करने वाली बीजेपी एवं बिकने वाले विधायकों का राजनीतिक एवं सामाजिक विरोध कर हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये संविधान व लोकतंत्र को सुरक्षित करना चाहिये।