- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
बीजेपी हार रही थी सभी 28 सीटें, शिवराज फिर से विधायक ख़रीदने निकले

खुफिया विभाग और आरएसएस के सर्वे में बीजेपी की सभी 28 सीटों में हार के अनुमान के बाद बीजेपी ने दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी को 50 करोड़ में ख़रीदकर अपनी सरकार बचाने का आख़री दांव खेला है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कल ही कहा था कि हमें सरकार में बने रहने के लिये केवल एक विधायक चाहिये। आज बीजेपी ने एक विधायक ख़रीदकर ये साबित कर दिया कि 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव से बीजेपी को 1 भी सीट मिलने की उम्मीद नही है, इसलिये विधायक ख़रीदकर लोकतंत्र की हत्या जारी है।
बीजेपी ने आज एक और विधायक ख़रीदकर जनता को चुनौती दी है। सरकार चुनने में मतदाताओं की भूमिका को समाप्त करने का जो काम बीजेपी कर रही है इससे जनता बेहद आक्रोशित है। बीजेपी ने विधायक ख़रीदकर सरकार बनाई और अब फिर से बीजेपी का एक और विधायक ख़रीदना सीधे-सीधे जनता को ललकारने जैसा ही है।
अब मध्यप्रदेश की जनता को एक साथ आकर ख़रीद-फ़रोख़्त की राजनीति के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई तेज करनी पड़ेगी। हर एक मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा के लिये एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका तय करना है।
अब जनता को दल, जाति या क्षेत्र में न बंटकर प्रदेश के हित में एक होना चाहिये और ख़रीद-फ़रोख़्त करने वाली बीजेपी एवं बिकने वाले विधायकों का राजनीतिक एवं सामाजिक विरोध कर हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये संविधान व लोकतंत्र को सुरक्षित करना चाहिये।