बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जानिए क्या है मामला

पीलीभीत: पीलीभीत के बीजेपी विधायक बाबू राम पासवान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका एक सरकार विरोधी बयानबाजी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल बीते दो दिन पहले पूरनपुर विधानसभा से बीजेपी एमएलए तहसील परिसर में एसडीएम के साथ पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय जा पहुंचे और एसडीएम के दफ्तर में बैठ कर उन्होंने अपनी सरकार पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया.

पूरनपुर एमएलए को किसी कार्यकर्ता के द्वारा राशन कोटेदारों की अवैध धनवसूली की शिकायत मिली जिसके चलते वो कुछ शिकायतकर्ताओं के साथ ही पूर्ति कार्यालय पर छापेमारी करने पहुंच गए. उन्होंने वहां देखभाल कर पूर्ति निरीक्षक से मामले में जानकारी मांगी तो जानकारी नहीं मिली. इसपर विधायक ने कहा कि योगी की सरकार में भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा. अफसर बेलगाम होकर वसूली करने में लगे हैं, ये सब यहां नहीं चलेगा. यह कहकर बाबू राम पासवान अपना सर पकड़ कर दफ्तर में ही बैठ गए. देखते ही देखते मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस मामले पर बाबूराम पासवान ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि हर कोटेदार पैसा ले रहे हैं. ये योगी सरकार में ये बहुत भयंकर भ्रष्टाचार है, जिसको लेकर मैंने एसडीएम को इस आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करने के आदेश दिए है.

एसडीएम ने बताया कि बाबूराम पासवान ने तहसील आये थे. उन्होंने कहा कि सप्लाई ऑफिस में एक शख्स बैठा हुआ था जो राशन कोटेदारों से पैसा वसूली करता है. कही ना कहीं मिली भगत के चलते ये सब गड़बड़ी की गई है जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment