रैली में भड़काऊ बयान के चलते BJP मुंबई अध्यक्ष को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुंबई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को नोटिस जारी किया है. लोढ़ा पर 16 अक्टूबर को एक रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. चुनाव आयोग ने लोढ़ा से बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया. बुधवार को लोढ़ा मुंबादेवी क्षेत्र के कुंभारवाड़ा में शिवसेना उम्मीदवार पांडुरंग सकपाल के समर्थन में आयोजित रैली में पहुंचे. लोढा ने कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक अमीन पटेल पर निशाना साधते हुए मतदाताओं के एक वर्ग के बारे में भी टिप्पणी की

लोढ़ा ने चुनावी सभा में कहा, ‘आप ये भी याद रखिए कि 1992 के दंगों के बाद, इस मुंबई में कितने बम ब्लास्ट हुए, कितनी गोलियां चलीं, ये सारा उद्योगिस्तान यहां के 5 किलोमीटर की गलियों के अंदर है और उनके वोट के साथ जो व्यक्ति चुनकर आएगा वो आने वाले समय में आपका क्या ध्यान रखेगा.’

हालांकि लोढ़ा ने किसी विशेष क्षेत्र का नाम नहीं लिया लेकिन जिस जगह वो भाषण दे रहे थे वो भिंडी बाजार और नागपाड़ा जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के करीब है.

Leave a Comment